कुमार आशीष ,
मदरलैंड संवाददाता, पटना
रविवार को दिन के ठीक 11 बजते ही 11 मिनट के लिए राबड़ी देवी के आवास के बाहर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ताली और थाली बजाकर गरीब अधिकार दिवस मनाया।
यह कार्यक्रम राजद का पूर्व घोषित कार्यक्रम था। 11 मिनट के ताली और थाली पीटो कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।
तेजस्वी ने कहा कि सरकार गरीबों और मजदूरों को प्रताड़ित कर रही है यही कारण है कि 12 करोड लोग बेरोजगार हुए हैं। ऐसे वक्त में जब भाजपा को मदद पहुंचाने चाहिए तब वे डिजिटल रैली के माध्यम से अपना चुनावी आगाज कर रही है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि बीजेपी मजदूरों की मौत पर राजनीति करेगी। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या बिहार के गरीब और मजदूर चोर है। इसके लिए तेजस्वी ने उस चिट्ठी का हवाला दिया जो बिहार सरकार के पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई थी। तेजस्वी ने बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी बातों को मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि चुनाव कैसे होगा इसका निर्णय चुनाव आयोग को लेना है। जब वह बुलाएगी तब हम जाएंगे और अपनी बातों को चुनाव आयोग के समक्ष रखेंगे।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार के श्रमिकों से माफी मांगनी चाहिए। सरकार की जिम्मेदारी लोगों को सुरक्षित गांव तक पहुंचाना है लेकिन यह काम सरकार नहीं कर रही है। जब विपक्ष ने इसकी आवाज उठाने की कोशिश की तो भाजपा के कई मंत्री सफाई देने सामने आ गए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हाहाकार मचा हुआ है और भाजपा के नेता रैली कर रहे हैं इन लोगों को गरीबों की चिंता नहीं है। डिजिटल का इस्तेमाल गरीबों को खाना पहुंचाने और इलाज में करना चाहिए था लेकिन भाजपा और जदयू सत्ता की भूखी है।
तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा क्वारेन्टाईन सेंटर को लेकर सुशील मोदी अंधे बने हुए हैं। मेरे पास आए मैं उन्हें वीडियो दिखाऊंगा। बिहार के मजदूर चोर नहीं है। उन्हें शारीरिक मानसिक प्रताड़ना क्यों झेलनी पड़ी? नीतीश कुमार ने बेहूदा चिट्ठी क्यों जारी की उसका कारण बताएं। पत्र के डीएनए में खोट है। नीतीश कुमार और अमित शाह को बताना पड़ेगा।यही स्थिति कमोबेश पूरे बिहार में देखने के लिए मिली चाहे सुपौल हो,सहरसा,अररिया, पूर्वी एवम पश्चिमी चंपारण समेत तमाम जिलो में।