मदरलैंड संवाददाता,

गोपालगंज। नव सृजित प्राथमिक विद्यालय रामचंद्रपुर पूर्व टोला के प्रभारी अभय प्रसाद से तीन दिनों के अंदर स्पस्टीकरण की मांग बीइओ नीता शर्मा ने की है।बताया जाता है कि मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय रामचंद्रपुर पूर्व टोला को विभागीय आदेश के तहत टैग कर दिया गया है। मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर के हेडमास्टर संजीव शंकर ने नव सृजित विद्यालय के प्रभारी अभय प्रसाद पर  आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुमति बीइओ से मांगी है।जिसको लेकर बीइओ नीता शर्मा ने प्रभारी अभय प्रसाद से तीन दिनों के अंदर स्पस्टीकरण की मांग की है।स्पस्टीकरण नही देने पर आगे की करवाई के लिए वरीय पदाधिकारी के पास भेज दिया जायेगा।

Click & Subscribe

Previous articleतीन शराब माफिया गिरफ्तार
Next articleगैर मजरुआ जमीन को ले कर हुई मारपीट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here