रुड़की! तीन पीढ़ियों से संघ, भाजपा के समर्पित, पिता लड़ चुके चुनाव! भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी को लेकर कलियर क्षेत्र और समाज में कुछ यही चर्चाएं बनी हैं! खुद आदेश सैनी भी इसकी पुष्टि करते हैं! बतौर आदेश सैनी, उनके दादा शुरूआत से ही जनसंघ से जुड़े थे! पूरी उम्र दादा क्षेत्र में जनसंघ को मजबूत करने में लगे रहे! इसके बाद उनके पिताजी स्व. पूरण चंद सैनी जनसंघ से जुड़ गए! बाद में जनसंघ से भाजपा पार्टी का गठन हो गया! पूरे परिवार के शुरूआत से संघ और भाजपा से जुड़े होने के कारण उनमें भी हमेशा से ही भाजपा के लिए काम करने को लेकर जोश और उत्साह बना रहा! 1952 में जनसंघ से उनके पिताजी को रुड़की सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया! हालांकि चुनाव में पिताजी हार गए, लेकिन पार्टी की मजबूती को लेकर उनके प्रयास लगातार बने रहे! कलियर से टिकट के सवाल पर आदेश सैनी कहते हैं कि हां वह टिकट को लेकर दावेदारी में बने हैं! इस पर अंतिम फैसला पार्टी को लेना है और पार्टी का जो भी आदेश होगा वह उसके अनुसार ही काम करेंगे! वह भाजपा के समर्पित सिपाही है! पार्टी का हर आदेश उनके लिए मान्य है! बता दे कि भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी सहकारी समिति में चेयरमैन होने के साथ ही कईं सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हैं! कलियर विधानसभा और किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले आदेश सैनी की अपने समाज में भी अच्छी पकड़ बताई जाती है!

Previous articleकलियर में किस पर दांव चलेगी भाजपा, टिकट को लेकर दावेदारों की लंबी कतार
Next articleसैनी समाज ने उठाई अपने से जुड़े प्रत्याशी को टिकट दिए जाने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here