मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत शिवराजपुर नाहर पर पांच शराब माफिया गिरफ्तार, गिरफ्तार कारोबारी 3 बाइक पर 5 तस्कर सवार होकर जा रहे थे। उसी दरमियान कुचायकोट थाना अपने क्षेत्र का गश्ती करते हुए। जब शिवराजपुर नाहर पर पहुंची तो अचानक सामने से तीन बाइक पर कुछ लदा था। और तेज गति से एक-एक कर गुजरने लगा, तभी शक की निगाहों से पुलिस देखी और रोकना चाहा लेकिन तेज गति होने के कारण बाइक रुकी नहीं तो कुचायकोट थाना खदेड़ कर पकड़ लीया। देखने पर पता चला कि शराब माफिया और देसी अंग्रेजी शराब के साथ बाइक भरी थी। 3 बाइक पर सवार पांच कारोबारी थे। उन पांच कारोबारियों के पास शराब से लदी दर्जनों शराब की डब्बा थी। जिसमें 146 पिस 8 पीएम नामक अंग्रेजी शराब था। जिसे डब्बू में पैक कर के ले जा रहे थे। और शराब में 135 पीस जो देसी शराब बंटी बबली पैक था। उसे कपड़ों में लपेटकर बोरा में रखकर बड़ी आसानी से ले जा रहे थे। जिसे कुचायकोट पुलिस ने धर दबोचा कुल मिलाकर तस्करों के पास 281 बोतल शराब था। शराब के साथ तस्करों को कुचायकोट थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मुजरिम का नाम सुजीत यादव उम्र 25 वर्ष पिता प्रभु यादव, ग्राम कटघरवा, थाना जादोपुर, राजा गोड़ उम्र 22 वर्ष पिता दूधनाथ गोड़, ग्राम इटावा, थाना उचकागांव, विवेक यादव उम्र 23 वर्ष पिता वकील चौधरी, ग्राम बखरौल पचपतिया, थाना बरौली, मिथुन साह उम्र 22 वर्ष पिता दूधनाथ साह ग्राम बथुआ, थाना मांझागढ़, राहुल कुमार उम्र 19 वर्ष पिता चंद्रिका प्रसाद, ग्राम मीरगंज, थाना मीरगंज, सभी लोग गोपालगंज जिला के रहने वाले हैं। सभी गिरफ्तार मुजरिमों को बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भी दिया गया।