मुंबई। बालीवुड स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना एवं श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की एक ही फिल्म डेब्यू की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा तो ये तीनों स्टार किड्स जोया की फिल्म में एकसाथ नेटफ्लिक्स पर तहलका मचाते दिखेंगे।
बताया जा रहा है कि तीनों एक ही फिल्म से डेब्यू कर सकते हैं। लंबे समय से सुहाना, खुशी और इब्राहिम के फिल्मों में आने को लेकर चर्चा थी। अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही इन स्टार किड्स के ऐक्टिंग का सपना पूरा होने वाला है। खबर है कि जोया इंटरनैशनल कॉमिक बुक ‘आर्ची’ के इंडियन अडॉप्शन के लिए जिन नामों को फाइनल कर चुकी हैं उनमें सुहाना के अलावा खुशी और इब्राहिम भी हैं। हालांकि, इन नामों को लेकर अब तक ऑफिशल मुहर नहीं लग पाई है, लेकिन इस प्रॉजेक्ट से जुड़े जोया के क्लोज़ सोर्स के मुताबिक सुहाना जहां देसी बेट्टी के किरदार में दिखेंगी वहीं खुशी वेरोनिका के रोल में नजर आ सकती हैं।बता दें कि ‘आर्ची’ एक इंटरनैशनल कॉमिक बुक की सीरीज़ है, जिसपर जोया इंडियन अडॉप्शन कर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। इस कॉमिक कहानी का प्लॉट ट्राएंगल लव पर बेस्ड है, जिसमें आर्ची एक छोटे शहर का टीनेजर लड़का है, जो अपने माता-पिता का इकलौता बच्चा है।
आर्ची को रईस बाप की बेटी वेरोनिका से प्यार हो जाता है, लेकिन उसे बेट्टी भी अच्छी लगती है। आर्ची, बेट्टी और वेरोनिका की यह कॉमिक बुक कई सीरीज़ में बंटी है। सूत्र के मुताबिक, नेटफ्लिक्स पर आने वाले इस प्रॉजेक्ट को लेकर बाकी डीटेल को अभी गुप्त रखा गया है। बताया जा रहा है कि बहुत संभव है कि जोया की इस फिल्म में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम आर्ची के रोल में नजर आएं।

Previous articleवैक्सीन लगाना ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय, वैक्सीन लेने के बाद सिर्फ 0.3 पर्सेंट की मौत
Next articleदुनिया अफगानिस्तान की मदद करे न कि अधिक प्रेशर डाले: चीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here