श्योपुर । शहीद दिवस श्योपुर में २३ मार्च को देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए भगत सिंह सहित अन्य शहीदों के परिजन श्योपुर आएंगे। इनके सम्मान में गांधी विचार मंच के द्वारा छोटी तोप से सलामी दी जाएगी। जबकि तीन स्थानों से मशाल जुलूस निकाला जाएगा। जिसकी तैयारी शुरु कर दी गई हैं। आयोजकों के अनुसार २३ मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर देश की स्वतंत्रता व आन के लिए शहीद हुए भगत सिंह के भांजे जगमोहन सिंह, शहीद तात्या टोपे के प्रपौत्र सुभाष टोपे, शहीद अशफाक उल्ला खां के पौत्र अशफाक उल्ला, शहीद डॉ. गयाप्रसाद के पुत्र क्रांतिकुमार व आजाद हिंद फौज के शहीद बद्री सिंह जादौन के पुत्र नरेंद्र जादौन श्योपुर आएंगे। शहर में सुबात चौराहा, बड़ौदा रोड व शिवपुरी रोड से तीन जगह से अलग-अलग मशाल जुलूस निकाले जाएंगे जो कि जयस्तंभ पर पहुंचेंगे और यही से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को २३ मार्च की शाम ७.३० बजे फांसी दी गई थी। इस काली घड़ी को देखते हुए कार्यक्रम के दौरान शहरभर में ठीक ७.३० बजे ब्लैक आउट किया जाएगा। यह ब्लैक आउट करीब २ मिनट का रहेगा।

Previous articleबोलेरो की टक्कर से घायल युवक की मौत
Next articleथ्रेसर की चपेट में आकर महिला की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here