तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसक झड़प के बाद वकीलों और दिल्ली पुलिस के बीच बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को पुलिसकर्मियों के विरोध प्रदर्शन के बाद आज वकीलों ने भी रोहिणी और साकेत अदालत के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया है। इस दौरान एक वकील ने आत्मदाह करने का भी प्रयास किया।

न्यायिक कार्य का बहिष्कार
इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने साकेत कोर्ट परिसर का दरवाजा भीतर से बंद कर दिया और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है। दरअसल, दिल्ली जिला अदालतों के वकील तीस हजारी कोर्ट की घटना के विरोध में बुधवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया है। दिल्ली जिला अदालत समन्वय समिति ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि, दिल्ली की सभी जिला अदालतों में काम करने से रोक बुधवार को भी जारी रहेगी।

वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प
तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसक झड़प के संबंध में दाखिल एक याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय आज सुनवाई करेगा। यह याचिका दिल्ली पुलिसकर्मियों ने 2 नवंबर को दाखिल की थी। इस याचिका पर दोपहर 3 बजे के आसपास सुनवाई होगी। याचिका उच्च न्यायालय में दायर की गई है, क्योंकि दिल्ली पुलिस अपने दम पर प्रदर्शनकारियों की मांगों को पूरा नहीं कर सकती है।

Previous article6 नवंबर 2019
Next articleदेश में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here