न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में तूफान इडा के कारण भारी बारिश के चलते भीषण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, गुरुवार को कई इलाके जलमग्न हो गए। तूफान इडा ने अमेरिका के पूर्वोत्तर के राज्यों में भयानक विनाशलीला की है। जिसके चलते एयरपोर्ट बंद हो गए हैं और न्यूयॉर्क और पड़ोसी न्यूजर्सी में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है। सप्ताह के आखिर में लुसियाना से इडा तूफान टकराया था, जिसके कारण भीषण बाढ़ और चक्रवात के चलते काफी नुकसान हुआ था। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने गुरुवार को आपातकाल की घोषणा की है। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं आज रात के तूफान से प्रभावित न्यूयॉर्क के लोगों की मदद करने के लिए आपातकाल की स्थिति की घोषणा कर रही हूं।’
तूफान ने जाते-जाते अमेरिका की वित्तीय और आर्थिक राजधानी को बड़े पैमाने पर बाढ़ से प्रभावित किया है, जिससे ब्रुकलिन और क्वींस जैसे इलाके जलमग्न हो गए हैं। न्यूयॉर्क शहर के आपातकालीन अधिसूचना निकाय ने कहा, ‘अभी आश्रय लें, आश्रय नहीं लेने वाले लोगों के लिए उड़ता हुआ मलबा खतरनाक होगा, निचली मंजिल पर जाएं और खिड़कियों से दूर रहें।’ इसके साथ ही नजदीकी नेवार्क, लागार्डिया और जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से विमानों की सैंकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। बाढ़ ने मैनहट्टन, ब्रोंक्स और क्वींस सहित महानगर की प्रमुख सड़कों को बंद कर दिया है।
शहर में बाढ़ की आकस्मिक चेतावनी जारी की गई थी और लोगों से ऊंची जगह पर जाने के लिए कहा गया था। अमेरिकी की राजधानी से करीब 50 किमी दूर अन्नापोलिस में चक्रवात के कारण पेड़ टूटकर गिर गए और बिजली के खंभे भी जमीन पर गिर पड़े। मैरीलैंड में बाढ़ ने एक 19 वर्षीय व्यक्ति की जान ले ली। बुधवार को एक इमारत में पानी भरने से एक व्यक्ति लापता हो गया। जिसके बाद इडा से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।