कोलकाता। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के उपनेता सुखेंदु शेखर राय ने कहा कि पार्टी का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा। उन्होंने कहा ‎कि हमने माननीय राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा था और उन्होंने हमें सोमवार को मिलने का समय दिया है। हम सॉलीसिटर जनरल को हटाने के वास्ते दबाव बनाने के लिए उनसे मिलेंगे। तृणमूल सासंदोंडेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर राय और महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भी कहा था कि मेहता के निवास पर उनकी अधिकारी से भेंट से अनीति की दुर्गंध आती है क्योंकि भाजपा विधायक नारदा और सारधा मामलों में आरोपित हैं तथा दोनों मामलों की जांच चल रही है।
तृणमूल नेताओं ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल नारदा मामले में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय में सीबीआइ की ओर से पेश हो रहे हैं तथा वह सारधा चिटफंट घोटाले में जांच एजेंसी को सलाह भी दे रहे हैं। हालांकि अधिकारी और मेहता ने कहा है कि भाजपा नेता दिल्ली में मेहता के निवास पर गए थे लेकिन मेहता उनसे नहीं मिले। तृणमूल ने इसपर सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की है।

Previous articleजान ही नहीं, करोड़ों जॉब भी छीन रही गर्मी, सबसे ज्यादा भारत पर ही होगा असर
Next articleपूर्व सरकारी कर्मचारी ने खुद को विष्णु का अवतार बताया और कोरोना मेरा सुदर्शन चक्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here