मदरलैंड संवाददाता, बगहा,
बगहा, प्रखंड बगहा दो के वन क्षेत्रों में पिछले एक माह से सन्तपुर सोहरिया पंचायत के कई गांवों में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है । आय दिन पालतू पशुओं का तेंदुए द्वारा शिकार किया जा रहा है । जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो चला है । सन्तपुर के केदार काजी व दरुआबारी के ग्रामीण समाजसेवी रमेश महतो ने बताया कि सन्तपुर सोहरिया पंचायत के वार्ड नम्बर एक के दरुआबारी गांव के तीन लोग हेमलाल महतो, प्रदीप महतो व जगदेव महतो का पालतू बकरी को तेंदुआ ने गांव में घुसकर मौत के घाट उतार दिया तो वहीं सन्तपुर गांव से चार लोगों के बकरी को तेंदुआ उठाकर ले गया । रमेश महतो ने बताया कि यह आतंक थारू टोला व उससे सटे गांवों में था । लेकिन गंडक बराज के क्लोजर टाइम होने की वजह से नहरों में पानी नहीं है । जिस कारण तेंदुआ नहर पार कर के इस पार सम्भवतः आ गया है । एक दो बार खेतों में तेंदुए को देखा गया है । वह विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है ।लेकिन कोई अबतक करवाई नहीं कि गई है ।