मदरलैंड संवाददाता,
मढ़ौरा (सारण)। प्रखंड के तेजपुरवां बाजार के पास रहने वाला एक युवक का संक्रमित होने की सुचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन एक बार फिर से सक्रिय हो गया है । युवक चेन्नई से पांच दिन पहले आया था । मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में स्क्रीनिंग के दौरान उसमें लक्षण दिखने पर उसे छपरा सदर अस्पताल में भेज दिया गया था । सदर अस्पताल में उसका सेम्पल जांच के लिये ले लिया गया था और उसे अस्पताल में रहने के लिये कहा गया था । युवक सेंपल जांच देनेवके बाद अस्पताल में नही रहकर अपने घर चला आया था । चार दिन से रह रहा युवक बिना किसी चिंता का पुरे गांव और बाजार में घुमता रहा । शनिवार की शाम को युवक का कोरोना रिपोर्ट पोजिटीव आने पर छपरा से एम्बुलेंश तेजपुरवां पहुंची और युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ति कराया ।
इधर मढ़ौरा के तेजपुरवां में कोरोना पोजिटीव का रिपोर्ट मिलने पर प्रशासन ने देर संध्या गांव पहुंच कर संक्रमित युवक के टोला को सील करने में जुट गयी । मौके पर पहुंचे सीओ ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष हीरालाल प्रसाद ने
सील किया गया एरिया को कंटेंनमेंट जोन बताने हुये उस एरियां से किसी के आने जाने को पुरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है । पूर्व मुखियां प्रतिनिधि परमात्मा राय ने कंटेंनमेंट जोन में सुरक्षा के लिये मास्क का वितरण किया । वही प्रशासन से पुरे पंचायत को सघन सेंटराइज्ड करने की मांग की है ।