मदरलैंड संवाददाता, पानापुर(सारण)

रविवार की रात तेज हवा के साथ हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे मुरझा गये है।प्रखंड क्षेत्र में अभी लगभग पचास प्रतिशत किसान ही गेंहू की दौनी करा सके है।अभी भी सैकड़ो एकड़ खेतो में गेहूं की कटनी बाकी है।बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण गेहूं के फसल के अलावे तरबूज एवं सब्ज़ियों के फसलों को भारी नुकसान हुआ है वही झोपड़ीनुमा एवं करकटनुमा क्षतिग्रस्त हो गए हैं।तेज आंधी के कारण रामपुररुद्र गांव निवासी अरुण कुमार मिश्र के छत का एस्बेस्टस लकड़ी के बीम सहित उजड़ गया जबकि गृहस्वामी अनहोनी दुर्घटना से बाल बाल बचे। जिससे पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है।तेज आंधी का असर विद्युत विभाग पर भी देखने को मिला जिससे लोगो को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।

Click & Subscribe

Previous articleशराबबंदी: मशरक में दवा खरीदने जा रहे व्यक्ति को पियक्कड़ ने मारा चाकू।
Next articleटोटहा जगतपुर पंचायत में सेनीटाइजर का छिड़काव शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here