मदरलैंड संवाददाता, मशरक(सारण)

मशरक(सारण)। प्रखंड समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बीती रात तेज गरज, ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से गेहूं की फसल के साथ बागवानी फसलों को नुकसान हुआ। बारिश के कारण प्रखंड में अगले दो दिनों तक अब कटनी और दौनी प्रभावित हो गया है। बारिश होने से प्रखंड के तापमान में हल्की नमी देखने को मिली। मौसम भी खुशनुमा हो गया है। जिससे लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली। लेकिन उमस होने से लोग परेशान भी रहे। सोमवार की मध्य रात्रि में आसमान में तेज गरज के साथ बारिश हुई। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई। मशरक प्रखंड सहित बहरौली ,अरना, कवलपुरा, बंगरा पंचायत सहित मशरक प्रखंडों में सभी जगह काफी तेज बारिश हुई। कहीं कहीं तो ओले काफी बड़े थे कृति फिल्म के निर्माता सुनील यादव के ग्रामीणों ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण पक चुके रवि की फसल की कटाई काफी देरी से हुई। सरकार के आदेश जारी करने में देरी के कारण काफी लोगों की आनाज का बोझा बांध कर रखा हुआ है तो कुछ की कटनी बाकी है। दो दिन से बारिश होने के कारण गेहूं के इस बार की आनाज घर तक पहुंचना मुश्किल सा हो गया है। बारिश के कारण कटाई कर दवनी के लिए खलिहान में रखी गेहूं की फसल भी भीग गई। जो अब उस भीगे हुए फसल को दवनी करा पाना बहुत मुश्किल साबित होगा। बारिश के कारण दोपहर तक मशरक फीडर की बिजली गुल रही। इस उमस भरी गर्मी में लोगों को घर में रहना मुश्किल हो गया। वहीं दूसरी ओर मशरक फीडर रोड में नाला नहीं होने के कारण सड़कों पर घुटने भर पानी लग गया। जिस कारण बिमार बुजुर्ग और अति आवश्यक कार्य के लिए बाजार में निकले लोगों को काफी परेशानी हुई। इस तेज आंधी पानी और ओलावृष्टि से आम एवं लीची के मंजरों को नुकसान हुआ

Click & Subscribe

Previous articleनहाने के क्रम में सरयू नदी में डूबकर युवती लापता, घर में मचा कोहराम
Next articleजीविका दीदी गरीबो, असहायों को चिन्हित कर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रही साथ ही मास्क बना कर सस्ते दामों में  उपलब्ध करा रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here