मदरलैंड संवाददाता , सलखुआ , सहरसा
मंगलवार की सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदलने से तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण एक तरफ किसान इस बदले मौसम के मिजाज से चिन्तित हैं। वहीं सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदलने व तेज आंधी व बारिश के कारण किसानों के फसल को व्यापक नुकसान पहुँचा है। जिससे किसानों को काफी क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। सलखुआ प्रखंड समेत ग्रामीण क्षेत्र के फरकिया दियारा के सैकड़ों एकड़ में लगी मक्का मूंग की फसल के नुकसान से किसान मायुस है। किसान उपेन्द्र सिंह, बबलू सिंह, रामोतार यादव, संजय भगत, रितेश कुमार, दिनेश यादव समेत दर्ज़नो किसानों ने बताया कि कोशी दियारा समेत प्रखंड मुख्यालय के किसानों के द्वारा बारे पैमाने पर मक्का मूंग की फसल लगते हैं और उसी फसल से जीविकोपार्जन कर गुजर बसर करते हैं। अचानक मौसम में आए इस बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम में हुए बदलाव से जहां  लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी, वहीं खेत में लगे मक्के की फसलों को गिरने से काफी नुकसान पहुंचने से किसान चिंतित हैं। खासकर तेज आंधी व तेज बारिश से बृहत पैमाने पर आम के टिकौले झड़ गए हैं।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना पर बिहार में सियासत तेज, कांग्रेस विधायक ने वापस मांगे कोरोना फंड में दिए  50 लाख रुपए 
Next articleराँची : अब ड्रोन से हिंदपीढ़ी की निगरानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here