नई दिल्ली। हेडिंग्ले में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंगलिश टीम को करारा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल होने से नहीं खेल पाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। बता दें इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड को भी चोट की वजह से खो दिया था।टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले बेन स्टोक्स ने ब्रेक ले लिया था,तब दूसरी ओर जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स चोटिल होने की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके है। अब इंग्लैंड के पास सिर्फ जेम्स एंडरसन ही एकमात्र अनुभवी गेंदबाज हैं।
24 साल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को तीसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है। महमूद पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके सुर्खियों में आए थे। उन्होंने तीन मैच में 9 विकेट झटके और इंग्लैंड की युवा टीम ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था। साकिब 7 वनडे में 14 और 9 टी20 में 7 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने अब तक टेस्ट नहीं खेला है। लेकिन मौजूदा काउंटी सीजन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन रहा है। लंकाशायर की ओर से खेलते हुए साकिब ने 6 मैच में 23 विकेट लिए हैं। उनके ओवरऑल फर्स्ट क्लास करियर में वे 22 मैच में 65 विकेट ले चुके हैं। हेडिंग्ल में टीम इंडिया ने अब तक यहां कुल 6 टेस्ट खेले हैं। भारतीय टीम ने 2 टेस्ट जीते हैं, जबकि 3 में हार मिली है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। टीम इंडिया ने यहां खेले अंतिम दोनों टेस्ट जीते हैं और 1967 के बाद कोई टेस्ट नहीं गंवाया है। 1986 में हुए मुकाबले में टीम ने इंग्लैंड को 279 रन से हराया था। फिर 2002 में खेले गए टेस्ट में टीम इंडिया ने पारी और 46 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी।

Previous articleडूरंड कप में हिस्सा लेंगी 16 टीमें, 5 सितंबर से कोलकाता में शुरू होगा देश का सबसे पुराना टूर्नामेंट
Next articleटोक्यो पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व 11 सदस्यीय दल करेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here