मदरलैंड संवाददाता, सौरबाजार

सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के नादो पंचायत के खैरा गांव में संतोषी पोखर स्थित पंचायत के प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स गुदाम के ऊपरी हिस्सा छति हो गई।बता दें कि देर रात मूसलाधार बारिश तेज हवा के कारण फसलों के साथ साथ घरों की भी नुकसान हुई है वहीं खैरा गांव में गुदाम की चदरा दिवाल से अलग हो गया बताया जाता है कि इस गुदाम में करीब एक हजार क्विंटल अनाज रखा हुआ है
वहीं पैक्स अध्यक्ष दशरथ यादव ने बताया कि रात्री में मूसलाधार बारिश,तेज हवा के कारण फसलों की काफी छति हुई है जिससे किसान भी चिंतित हैं साथ ही उन्होंने कहा कि तेज हवा के कारण गुदाम के ऊपरी हिस्से की चदरा का भी नुकसान हुआ है लेकिन बारिश से अनाज की छति नहीं हुआ है जिस भाग में चदरा का नुकसान हुआ है संयोग बस उस भाग में अनाज नहीं था।

Click & Subscribe

Previous articleथानेदार पर गलत आरोप लगाने वाला ट्रैफिक सिपाही सस्पेंड, सीसीटीवी फुटेज के द्वारा सच आया सामने
Next articleलॉकडाउन के दौरान गुटखा की कालाबाजारी कर रहे दुकानदार, वसूल रहे हैं दोगुनी कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here