मुलताई। मुलताई क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में तेन्दुए का खौफ छाया हुआ है जिससे किसान खेतों में भी जाने से कतराने लगे हैं। घाट बिरोली में तेन्दुए की दस्तक तथा मासोद में एक बछिया का शिकार के बाद गुरूवार ग्राम डहुआ में खेत में काम कर रहे किसान पर तेन्दुए के शावक ने हमला किया है जिससे किसान घायल हो गया लेकिन समय रहते पास ही के कटहल के पेड़ पर चढ़कर उसने जैसे-तैसे जान बचा ली। खेत में छोटे एवं बड़े वन्य प्राणी के निशान भी मिले हैं। घायल किसान सुखदेव घोरपोड़े के अनुसार वह वह चिताड़ीकला का निवासी है तथा डहुआ में उसने जमीन बंटाई पर ली है। गुरूवार दोपहर लगभग 12.45 बजे वह खेत में झुककर पाईप फिट कर रहा था इस दौरान अचानक उस पर किसी प्राणाी ने झपट्टा मारा जिससे उसकी शर्ट पीछे से फट गई तथा पीठ पर पंजों के निशान बन गए। घबराकर वह पास ही के कटहल के पेड़ पर चढ़ गया जहां से उसने देखा कि खेत में नीचे की ओर बड़ा तेन्दुआ घूम रहा था तथा उस पर जिसने झपट्टा मारा जो भागकर बड़े तेन्दुए के पास गया और दोनों आगे की ओर चले गए। इधर सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सर्च किया।
निशान को लेकर असमंजस में वन विभाग
खेत में नजर आ रहे छोटे और बड़े वन्य प्राणी के निशानों को वन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा इसे तेन्दुए के पगमार्क मानने से इंकार कर दिया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर वसंत पंवार के अनुसार जो निशान नजर आ रहे हैं वह तेन्दुए के नहीं है वो किसी अन्य प्राणी के हो सकते हैं। इधर जब घायल किसान को तेन्दुए की फोटो दिखाई गई तो उसने पूरे आत्मविश्वास से कहा कि यही प्राणी था जो खेत में घूम रहा था। पूरे मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारी भी असमंजस की स्थिति में नजर आ रहे हैं। वन विभाग के अनुसार अभी तक तेन्दुआ कहीं नजर नही आया है और ना ही सीसीटीवी में ही कैद हुआ है।
पेड़ पर चढ़कर घायल किसान चिल्लाया कोई इधर मत आना
तेन्दुए के शावक के हमले से घायल किसान घबराकर पेड़ पर चढ़ गया तथा उसने उपर की ओर खेत में काम कर रही उसकी पत्नी संगीता घोरपोड़े तथा भांजा विक्की झारखंडे को जोर-जोर से आवाज लगाते हुए कहा कि इधर मत आना इधर तेन्दुआ है। घायल किसान सुखदेव ने बताया कि वह पेड़ से नीचे के खेत में मादा तेन्दुआ और उसके शावक को देख रहा था उसे डर था कि कहीं उसकी पत्नी एवं भांजा वहां ना आ जाए नहीं तो अनर्थ हो सकता था।
डहुआ में मचा हड़कंप, खेत में पहुंचे ग्रामीण
इधर जैसे ही डहुआ के ग्रामीणों को पता चला कि खेत में तेन्दुए ने सुखदेव पर हमला किया है तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। इसी दौरान वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंचा तथा ग्रामीणों के साथ खेत में सभी ओर तेन्दुए को खोजा गया लेकिन मादा तेन्दुआ और उसका शावक नजर नही आया। ग्रामीण योगेश पंवार सहित अन्य लोगों ने बताया कि फसलों की सिंचाई करने ग्रामीणों को खेत आना जाना पड़ता है लेकिन अब तेन्दुए के हमले के बाद गांव में दहशत मच गई है एैसे में किसान खेत में जाने से कतरा रहे हैं।
इनका कहना है-
डहुआ के खेत में जो पगमार्क मिले हैं वह तेन्दुए के पगमार्क से मेल नही खा रहे हैं इसलिए यह नही कहा जा सकता कि वह तेन्दुआ था। वन विभाग की टीम द्वारा उक्त क्षेत्र में सर्च किया जा रहा है तथा वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएगें।
अमित साहू रेंजर वन विभाग मुलताई।
#gajraJ