देहरादून! यशपाल आर्य के रूप में सियासी पिच पर कांग्रेस से मात खाई भाजपा भी अब बदला लेने की तैयारी में दिख रही है! इसे लेकर भाजपा ने बड़ा दांव चलने की पूरी तैयारी भी कर ली है, जिसके तहत जल्द ही भाजपा भी कांग्रेस के खेमे में सेंधमारी कर उसे बड़ा झटका दे सकती है! हालांकि कांग्रेस में भाजपा किस डोरे डालेगी, अभी यह साफ नहीं है, लेकिन इससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है! बता दे कि पिछले दिनों भाजपा विधायक राजकुमार को कांग्रेस से छीन चुकी है! हालांकि इसके दो दिन बाद ही कांग्रेस ने बदला लेते हुए भाजपा से दिग्गज दलित नेता यशपाल आर्य को छीन लिया था! यशपाल आर्य बाजपुर और उनके बेटे नैनीताल सीट से विधायक हैं! भाजपा से जुड़े जानकार बताते हैं कि कांग्रेस के कुछ नेताओं से संपर्क को लेकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने अपने सीनियर नेताओं की एक टीम लगा दी है, जो जल्द ही 2022 के मद्देनजर बड़ा दांव चल सकती है, हालांकि भाजपा के पलटवार से बचने को कांग्रेस भी पूरी रणनीति के साथ अपने नेताओं की गतिविधियों पर पूरी नजर रखे है! अपने नेताओं को विरोधियों की बूरी नजरों से बचाने को उनके हर नखरे झेलने और उन्हें पूरा सम्मान देने में लगी है!ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि सियासी रण में कौन किसे झटका देता है!