कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में छिटपुट घटनाओं के साथ 62.78 प्रतिशत मतदान देर शाम 7 बजे तक संपन्न हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी कुशीनगर के कुशल निर्देशन व कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो रहे इस पंचायत चुनाव में कंट्रोल रूम के अनुसार प्रातः 7:00 बजे से शुरू हुए इस मतदान में देर शाम तक करीब 62.78% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । जिसमें पडरौना विकास खंड में 61 प्रतिशत, दुदही विकासखंड में 62 प्रतिशत, विकास खण्ड तमकुही में 65 प्रतिशत,सेवरही विकासखंड में 62 प्रतिशत, फाजिलनगर विकास खण्ड में 61 प्रतिशत, कसया विकास खण्ड में 63 प्रतिशत, हाटा मे 62 प्रतिशत सुकरौली में 62 प्रतिशत, मोतीचक विकासखंड में 63 प्रतिशत, कप्तानगंज में 68 प्रतिशत, खड्डा में 61 प्रतिशत, रामकोला में 60 प्रतिशत तो वही विशुनपुरा विकासखंड में 62 प्रतिशत क्रम में दुदही में 62% व नेबुआ नौरंगिया विकासखंड में 67% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें सर्वाधिक मतदान कप्तानगंज विकासखंड में 68 प्रतिशत मतदान हुआ। महिला, बुजुर्ग, बीमार सभी ने इस मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एक तरफ जहां मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर अपने हौसले को बुलंद रखा वही इस परिस्थिति में भी जिला प्रशासन ने जगह-जगह निरीक्षण कर संभावित गतिविधियों और घटनाओं को नियंत्रित करते हुए कोरोना बीमारी से होने वाले परिस्थितियों के अनुरूप दिशा निर्देश भी जारी किया । जिस के क्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश जारी किया। इसमें प्रमुख रूप से जिलाधिकारी ने
इटरमीडिएट कॉलेज गाजीपुर तमकुहीराज में दोपहर 12:58 बजे पहुचे और वोटिंग की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर जगह 4 मतकर्मी हो, कोई भी गैर सरकारी व्यक्ति मतकार्य में न हो।वही जिलाधिकारी कुशीनगर दोपहर करीब 1:30 बजे गेंदा सिंह स्मारक लघु माध्यमिक विद्यालय बरवां राजपाकड़ में पहुच कर बिना परिचय पत्र और बिना मास्क वालो पर निगाह रखे जाने का निर्देश दिया और मतदान की गति धीमी होने पर चिंता जाहिर की।इसी क्रम में जिलाधिकारी दोपहर करीब 2 बजे सिविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय छहू फाजिलनगर पहुचे और भीड़ ज्यादा देख खण्ड विकास अधिकारी को कर्मचारी बढ़ाने का निर्देश दिया और कहा कि आंगनवाड़ी या फिर कही से 2-3 अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती बूथ पर की जाए।अजय कुमार त्रिपाठी ईएमएस














