लीड्स। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 91) और रोहित शर्मा (59) की शानदार अर्धशतीय पारी के दम पर दो विकेट पर 215 रन का स्कोर खड़ा कर लिया। लेकिन वह अभी भी इंग्लिश टीम से 139 रन पीछे चल रहा है। मौजूदा हालात को देखकर भारत मैच में वापसी करते नजर आ रहा है। इसका सेहरा भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के सिर पर भी बंधता है। अर्धशतक जमा चुके हिटमैन बढ़िया खेल रहे थे, लेकिन 59 रन के निजी स्कोर पर एक फैसले ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अंपायर्स कॉल पर रोहित आउट करार दिए गए। रिव्यू में साफ दिखाई दिया कि विकेट की लाइन में पिच हुई बॉल लेग स्टंप से बाहर जा रही थी। इम्पैक्ट अंदर था, लेकिन विकेट पर हिट नहीं हो रही थी। थर्ड अंपायर ने सॉफ्ट डिसमिसल को आधार बताते हुए रोहित शर्मा को आउट दिया।
प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर जमकर हंगामा किया और डीआरएस पर ही सवाल खड़े कर दिए। इंग्लैंड की पहली पारी आज 432 रन बनाकर ऑलआउट हुई और उसने 354 रनों की बढ़त हासिल की। स्टंप्स तक पुजारा 180 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 91 और कप्तान विराट कोहली 94 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से ओली रॉबिंसन और क्रैग ओवरटोन को अबतक एक-एक विकेट मिला है। इंग्लैंड को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी टीम इंडिया ने संभल कर खेलना शुरू किया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की भरपूर कोशिश की। इस बीच, ओवरटोन ने लोकेश राहुल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। राहुल ने 54 गेंदें खेल आठ रन बनाए। दूसरे सत्र में पुजारा और रोहित ने भारतीय पारी को बखूबी संभाला और दोनों ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की।

Previous articleपैड-हेलमेट पहन सनकी प्रशंसक जार्वो की मैदान में फिर इंट्री, लोग नहीं रोक पाए हंसी
Next articleआंद्रे रसल के बल्ले ने सीपीएल में रचा कीर्तिमान, जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी का रेकॉर्ड किया ब्रेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here