मदरलैंड संवाददाता,

मोतीहारी/सुगौली: थाना क्षेत्र के एक वार्ड में एक नाबालिक से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।  नाबालिक अपने घर से बाहर निकली हुई थी।इसी बीच मौका पाकर एक युवक ने उसे  दबोच लिया तथा सुनसान जगह पर डरा धमकाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद नाबालिक डरी सहमी अपने घर चली आई। लड़की से जब उसकी मां ने इतनी देर तक घर से गायब रहने के बावत पूछा तब सच्चाई सामने आई।   जिसके बाद इस घटना को  अगर बगल के कई लोग जान गए। समाचार प्रेषण तक पीडिता के परिजनों द्वारा थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई थी। सूत्रों से मिली  जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक पहले पीड़िता के घर के बगल में ही डेरा लेकर रहता था, बाद में उसने अपना डेरा कहीं और स्थानांतरित कर लिया था।इस बावत थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर थाने में  कोई अभी तक कोई आवेदन  नहीं आया है।
Previous articleमालवाहकों से नप क्षेत्र में कौड़ी वसूली की बंदोबस्ती में 1.08 करोड़ की बोली।  विवाद निपटारा पर सशक्त समिति की बैठक 20 मई को।   
Next article अमनौर की छात्रा अमीषा कुमारी, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (काॅमर्स) की परीक्षा के रिजल्ट  में सुधार के बाद बनी जिला टाॅपर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here