सुरेन्द्र सिंह
मदरलैंड संवाददाता, बदायूं
तमंचे समेत पकड़ा युवक पानी पीने के बहाने थाने से फरार।
क्षेत्र के ग़ांव अलीपुरा का कल्लू पुत्र रामभरोसे शातिर किस्म का व्यक्ति है जिसके खिलाफ थाने में पहले से कई मुक़दम्मे  दर्ज हैं जिसकी बजह से शादी भी कहीं लोकल से नहीं हुई चरित्र खराब होने की बजह से आरोपी की शादी बिहार से हुई थी जो अबैध अशलहा बनाने का काम भी करता है जहां मुखबिर की सूचना पर रविवार ग्यारह बजे कल्लू को उसके ग़ांव अलीपुरा के जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तलाशी में कल्लू के पास एक तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया जिसे पुलिस थाने ले आई और उसके बाद आरोपी कल्लू के खिलाफ नाजायज अशलहा रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा था जिसके साथ मे 6 आरोपी अन्य मामलों के और थे जिन्हें चालन करने के बाद थाने के सिपाही प्राइवेट वहन  को थाना गेट पर लगा कर आरोपियों को बैठा रहे थे तभी उनमे से कल्लू नामक आरोपी पानी पीने के बहाने से खिसक गया जब गाड़ी में आरोपी बैठाने के बाद गिनती की गई तो एक आरोपी कम निकला तो सिपाहियों थाने के अंदर बाहर काफी तलाशा पर वह नहीं मिल सका ।
Previous articleपंचदेवरी पिकेट प्रभारी पर अवैध रूप से शराब का धंधा कराने का आरोप, ग्रामीणों ने एसपी को दिया आवेदन
Next articleसब्जी विक्रेता की बुग्गी पर गिरा हाई टेंशन तार घोड़े की मौके पर मौत सब्जी विक्रेता बाल बाल बचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here