मदरलैंड संवाददाता, पटना
राजधानी के जक्कनपुर थानेदार पर गलत आरोप लगाने वाले ट्रैफिक पुलिस के सिपाही अजय कुमार को ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी ने सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले लॉक डाउन के दौरान एक घटना सामने आई थी। जिसमें पटना के ट्रैफिक सिपाही अजय कुमार ने जक्कनपुर थाना की पुलिस पर आरोप लगाया था। ट्रैफिक सिपाही अजय कुमार ने दावा किया था कि ड्यूटी से वापस घर लौटने के बाद वह सिविल ड्रेस पहन कर घर से बाहर निकले थे। उसकी मां को ब्लड प्रेशर की बीमारी है इसीलिए वह बीपी की दवाई लाने के लिए घर से बाहर निकले। जब वह वापस लौट रहे थे तो रास्ते में उन्हें जक्कनपुर थाना की पुलिस टीम ने रोक लिया। पूछताछ करने पर दवा लेकर लौटने की बात बताई भी उसके बाद भी उन्हें मारा-पीटा गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए जक्कनपुर थाना के एसआई को सस्पेंड कर दिया गया था।
लेकिन सच उस वक्त सामने आया जब थाने में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया और ट्रैफिक सिपाही का झूठ पकड़ा गया। ट्रैफिक सिपाही ने दवा लाने की बात कही थी। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उसके हाथ से कोई पर्ची नहीं दिखाई दी। सीसीटीवी खंगालने के बाद यह साबित हो गया कि ट्रैफिक सिपाही अजय कुमार झूठ बोलकर पुलिस की छवि खराब कर रहा था। जिसके बाद ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।