मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। थावे प्रखंड के थावे बस स्टैंड  को कॉन्टैमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।बताया जाता है, की जगमलवा पंचायत के बेदूटोला थावे बस स्टैंड के एक युवक एक सप्ताह पहले दिल्ली शहर के रेड जोन से घर आया था।जिसका वेसिक स्कूल में सैम्पल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया था।सैंपल जांच में मरीज का  पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर थावे कॉन्टैमेंट जोन सोमवार को घोषित कर दिया गया।थावे बस स्टेंड के पास भोला मार्केट को पूरी तरह सील कर दिया गया है।बीडियो सुमन सिंह ने बताया कि भोला मार्केट में पड़ने वाले सभी दुकानों को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है।वही थावे बाज़ार तथा बस स्टैंड के सभी दुकानों का समय मे बदलाव किया गया है।वीडियो श्री सिंह ने बताया कि पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद थावे बाज़ार के कपड़ा, दुकान,सब्जी मंडी, किराना दुकान, फल दुकान,सोना चांदी, एवं अन्य दुकानों को सुबह छह बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक ही खोलने का निर्देश दिया गया है।जबकि दवा दुकानें चौबीस घंटे खोलने का आदेश जारी किया गया है। जिसको लेकर लाउड स्पीकर से प्रचार प्रसार भी कर दिया गया है।सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि सोशल डिस्टेन्स का पालन करे।सभी लोग मास्क का उपयोग करे।मौके पर एसआई शैलेन्द्र कुमार पप्पू आदि पुलिस बल  मौजूद रहे।
Previous articleएकमा में सीएसपी संचालक को अपराधियों ने लूट के दौरान मारी गोली, मौत
Next articleलघु जल संसाधन विभाग द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत क्रियान्वित योजनाओं की करायी गयी जांच।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here