मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। थावे प्रखंड में कोरोना वायरस की एक साथ तीन पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया।बताया जाता है, की प्रखंड के वेदु टोला में एक व खानपुर अजमत में दो सहित तीन लोगों में कोरोना का लक्षण पाया गया।जो बाहर से एक सप्ताह पहले अपने घर पर आए थे।शनिवार को तीनों में कोरोना का पॉजिटिव लक्षण मिलने से घर वालों के साथ साथ गांव में ही भी लोगों में दहशत वयाप्त है।थावे में कोरोना वायरस की तीन मरीज मिलने से स्थानीय प्रशासन की नींद उड़ गई। रातभर मरीजों की घर व गांवो में गश्त कर लोगों को अपने अपने घरों में रहने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की।मिले पॉजिटिव मरीज खानपुर अजमत गांव के हरकेश सिंह व नन्द महतो एक सप्ताह पहले जयपुर शहर से एक पिकअप पर सवार होकर चौदह लोगों के साथ अपने घर वापस आए।जहां दोनो अपने घर मे एक रात रहा।और दूसरे दिन क्वांरटाइन सेंटर पर चले गए। जहां जांच के लिए शुक्रवार को सैम्पल भेजा गया।सैम्पल जांच शनिवार को पॉजिटिव आने से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।पॉजिटिव मरीज मिलने से गांव वालों में काफी डर का माहौल बना हुआ है।तथा गांव के लोंगो द्वारा सभी रास्तों को सील कर दिया गया है।सभी लोगों को आने जाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है।वही दूसरी तरफ बेदूटोला गांव में कोरोना एक मरीज मिलने से लोगों में भय बना हुआ है।बताया जाता है कि बेदूटोला गांव के दो सहोदर भाई तीन माह पहले सेंट्रिग का कार्य करने के लिए बम्बई गए थे।जहॉ लॉक डाउन में वही फस गए ।9 मई को श्रमिक एक्सप्रेस से बम्बई से दानापुर आए।जहॉ से बस से गोपालगंज आए।गोपालगंज आने के बाद दोनों को सेमरा क़्वारनटाइन सेन्टर में भेज दिया गया।जहाँ शुक्रवार को सैंपल लिया गया । शनिवार को एक भाई का रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव का लक्षण पाया गया।बताया जाता है कि दोनों भाई बाहर से आने के बाद घर नही गए है।कोरोना का लक्षण मिलने के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गया है।विदित हो कि इसके पहले भी बेदूटोला गांव में एक मरीज में कोरोना का लक्षण पाया गया था।जो इलाज के बाद ठीक होकर घर वापस आ गया।