मदरलैंड संवाददाता
गोपालगंज। थावे प्रखंड के जगमलवा पंचायत के वेदु टोला बस स्टैंड थावे के पास एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व 3 जून को दिल्ली रेड जोन से बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन पकड़कर सीवान जंक्शन से उतरकर बस से बाई रोड घर पहुंचा।उसके बाद अपने घर पर ही दीपक कुमार को होम क्वांरटाइन पर रहने लगा। 10 जून को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेसिक स्कूल थावे में सैम्पल लिया गया। सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया।जिसका शनिवार को देर शाम पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीज को एंबुलेंस से उठाकर गोपालगंज ले गए।मरीज को शबनम होटल में रखा गया है ,जहां इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि पॉजिटिव मरीज मिलने वाले युवक को इलाज के लिए शबनम होटल में रखा गया है।और पहले दिन से ही मरीज को होम क्वांर टाइन में रहने की सलाह दी गई थी।इसके पूर्व भी प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज बेदूटोला में तीन,खानपुर अजमत में दो,सेमरा में दो व इंदरवा में एक कुल आठ मरीज पाए गए थे।एक और मरीज मिलने से कुल कोरोना मरीजो की संख्या 9 हो गई है।जिसमे से पांच मरीज का रिपोर्ट निगेटिव आने पर घर भेज दिया गया है।अभी भी प्रखण्ड में चार मरीजो का इलाज जिला में हो रहा है।