मदरलैण्ड संवाददाता,

गोपालगंज। थावे प्रखंड के जगमलवा पंचायत के वेदु टोला थावे बस स्टैंड के पास कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भोला मार्केट को सील कर दिया गया है। जबकि थावे बस स्टैंड से स्टेशन पर जाने वाली सड़क पर बस स्टैंड के पास बैरियर लगा दिया गया है।बताया जाता है, की एक सप्ताह पहले दिल्ली रेड जोन से एक युवक  अपने घर आया था।घर आने के बाद वह युवक किसके किसके संपर्क में रहा  है।जिसकी जांच पड़ताल स्थानीय प्रशासन कर रही है।ऐसे में कई लोगों को संपर्क में आने से दहशत का माहौल बना हुआ है।वही बीडीओ सुमन सिंह व सीओ गंगेश झा ने बाज़ार की सभी दुकानों को सुबह छह बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक ही खोलने का सख्त निर्देश दिया है।जबकि दवा दुकाने चौबीस घंटे खोले रखने को कहा गया है।थानाध्यक्ष विशाल आंनद ने बताया कि बस स्टैंड के पास पुलिस बल की तैनाती की गई है।सभी लोगों को मास्क पहनकर बाजार में आने का निर्देश दिया गया है। मास्क नही पहनने वालो पर कारवाई की जाएगी।कॉन्टिनेंट जोन घोषित हो जाने के बाद मंगलवार की दिन एसआई शैलेन्द्र कुमार पप्पू अपने पुलिस बल के साथ सभी दुकानों को दोपहर बारह बजे के बाद बंद कराते नजर आए।
Previous articleसीपीआई (एम) ने 10 सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा 
Next articleबेतिया विधानसभा से परवेज आलम को उम्मीदवार घोषित करने पर कार्यक्रताओं में हर्ष।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here