मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।

गोपालगंज। थावे प्रखंड के थावे बाज़ार के सभी किराना दुकानें शाम पांच बजे तक खोलने का निर्णय स्थानीय प्रशासन ने की है।बताया जाता है, की कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉंकडाउन के दौरान थावे बाज़ार का किराना दुकान व सब्जी मंडी को सुबह छह बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक ही खोलने का स्थानीय प्रशासन ने निर्देश जारी किया था। जिला में कोरोना वायरस की संक्रमण महामारी बीमारी की मरीज नही मिलने से फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने ढील देते हुए थावे बाज़ार का किराना दुकानें बुधवार से सुबह छह बजे से लेकर शाम पांच बजे तक खोलने का स्थानीय प्रशासन ने आदेश जारी किया।जिसको लेकर थानाध्यक्ष विशाल आनंद  आदेश जारी करते हुए बाज़ार में लाउड स्पीकर से किराना व्यवसाईयो को सुबह छह बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सभी किराना दुकान खोलने को लेकर प्रचार प्रसार किया।जबकि थावे बाज़ार की सब्जी मंडी को पहले की ही तरह सुबह छह बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक ही खोलने का आदेश जारी किया गया है।

Click & Subscribe

Previous articleबारिश के कारण फसलों को क्षति, खेत में हीं जमने लगा गेहूं
Next articleहरपुरकोटवा में गुजरात से आये लोगों का स्वास्थ्य विभाग ने किया जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here