मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।
गोपालगंज। थावे प्रखण्ड के मुखीराम उच्च विद्यालय थावे में बुधवार के दिन कम्युनिटी किचेन सेन्टर खोला गया। सीओ गंगेश झा ने बताया कि एसडीओ सदर के आदेश के आलोक में मुखीराम उच्च विद्यालय थावे में कम्युनिटी किचेन सेंटर खोला गया है ।उन्होंने बताया कि ईन मजदूरो को यूपी बिहार के बॉर्डर बलथरी चेक पोस्ट से बस के द्वारा ईस सेंटर पर लाया गया। ये मजदूर गोरखपुर से पैदल चल कर गोपालगंज के ईस बॉर्डर तकपहुंचे थे।कटिहार, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेतिया, जिले का हैं। इस सेंटर में अभी तक बाहर से आ रहे 50 अप्रवासी मजदूर को रखा गया है।सभी मजदूर को दोनो समय खाना एव नाश्ता के साथ ही रहने की लिए बेड की भी ब्यस्था की गई है। ताकि उन मजदूरों को खाने पीने और रहने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद ही अप्रवासी मजदूरो को उसके गन्तव्य स्थान पर भेजा जाएगा।