मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज
गोपालगंज। थावे प्रखंड के थावे बाज़ार में सभी व्यवसाइयों के साथ सीओ गंगेश झा ने रविवार के दिन बैठक की।।बैठक में मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन हर हाल में करने का सख्त दिया निर्देश।उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से थावे पूरी तरह प्रभावित है।जहां अबतक पांच पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।ऐसे में हमे लापरवाही नही करना चाहिए।कोरोना के प्रति जागरूक रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दुकानदार के साथ ग्राहक भी प्रभावित होंगे।थोड़ी सी लापरवाही घातक सिद्ध होगी।लॉंकडाउन के दौरान सभी लोगों को मास्क पहनना व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य है।लॉंकडाउन का नियम पालन नही करने वाले दुकानदार या ग्राहक पर कानूनी करवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी।साथ ही उन्होंने कहा कि थावे बाज़ार एक सरकारी सैरात है।लॉंकडाउन के कारण अभी तक इसका डाक नही हुआ है।पूर्व में सरकार द्वारा निर्धारित की गई राशि वही राशि सभी दुकानदारों को देना होगा।जो दुकानदार सैरात के जमीन को अतिक्रमण किए हैं।उसको हर हाल में खाली कर दे।थावे बाजार को पॉलीथिन मुक्त बनाना है।सब्जी व किराना दुकानदार के साथ ही अन्य दुकानदार भी पॉलीथिन में समान नही बेचे। उन्होंने कूड़ा कचरा रखने के लिए डस्टबिन लगाने के लिए भी निर्देश दिया।सभी दुकानदार मास्क लगाए व सेनीटा इजर का प्रयोग करे।बैठक के दौरान ओमप्रकाश राय, मनीष गुप्ता,सुदामा मांझी, अजय कुमार,युगल किशोर गुप्ता,राधेश्याम गुप्ता, डोमा चौधरी, संजय गुप्ता,गुच्छा मियां,रामनाथ प्रसाद,महमद इसराफिल,अनवर आलम,चंदन गुप्ता,पासपति गुप्ता,रामा जी प्रसाद व लालबाबू प्रसाद सहित दुकनदार शामिल थे।