बिहार के दरभंगा जिले में घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर घाट में थियेटर देखकर बाहर निकल रहे युवक को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले में बिरौल थाना क्षेत्र के बेंक गांव का माधव कुमार शिवनगर घाट थियेटर देखने गया था। कल देर रात थियेटर देखकर बाहर निकलने के दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

युवक की हालत गंभीर
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल माधव को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच), पटना रेफर कर दिया। फिलहाल उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, घनश्यामपुर थाना पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक माधव को गोली मारे जाने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

Previous articleजम्मू/कश्मीर: चुनावी मैदान से बाहर हुई कांग्रेस
Next articleयह क्या हो रहा है ‘दीदी’ आपके राज में : भाजपा नेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here