भिंड । जिले कके फूप थाना क्षेत्र के ग्राम पाली में सरसों काट रही महिला की साड़ी थ्रेसर में फंसने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी के अनुसार फूप के वार्ड क्रमांक ११, रामनगर निवासी ऊषा पत्नी राधेश्याम रावत मजदूरी करती थी। महिला दुर्गा सिंह भदौरिया के खेत में थ्रेसर से सरसों कटवा रही थी। तभी उसकी साड़ी थ्रेसर में उलझ गई, जिससे उसकी थ्रेसर में फंस गई, मशीन में खिचने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका का शव परएम के बाद परिजनो को सौप मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Previous articleतीन स्थानों से मशाल जुलूस निकाला जाएगा २३ को
Next articleविराट ने कप्तान के तौर पर फिंच का रिकॉर्ड तोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here