स्वतंत्र सिंह भुल्लर मदरलैंड संवाददाता
आज दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से आजादी के 75 वषर् अमृत महोत्सव पर सांसद खेल स्पधार् के अंतगर्त दक्षिणी दिल्ली लोक सभा के 39 वाडोर्ं की 75 टीमों के मध्य क्रिकेट टूनार्मेन्ट (इंडियन आॅयल कप) का शुभारंभ गाॅंव तुगलकाबाद स्थित स्कूल ग्राऊण्ड में किया।
इस अवसर पर रमेश बिधूड़ी ने उपस्थित युवाओं, टीम के खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल किसी भी इंसान के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं, उनके चरित्र का निमार्ण करते हैं, व्यक्तित्व और सामूहिक प्रयासों की भावना को विकसित करते हैं और मुख्य रूप से व्यक्ति को शारीरिक रूप से स्वस्थ व फिट बनाए रखते हैं। इसी उद्देश्य के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश में खेलों के विकास व प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आथिर्क समस्या के बिना आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन हेतु एक राष्ट्रीय कायर्क्रम ‘खेलो इंडिया’ की शुरूआत की है।
बिधूड़ी ने आगे बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के इस कायर्क्रम से प्रेरित होकर विवेक बिधूड़ी फांउडेशन और दक्षिणी दिल्ली भाजपा द्वारा क्रिकेट टूनार्मेन्ट ‘इंडियन आॅयल कप’ का यह आयोजन किया गया है। जिसमें दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र की 75 टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इस टूनार्मेन्ट का सेमी-फाइनल व फाइनल मैच 25 दिसम्बर को ‘सुशासन दिवस’ पूवर् प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर खेला जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री किरेन रिजिजू जी एवं दिल्ली व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रोहन जेटली जी उपस्थित रहेंगे।