मदरलैंड संवाददाता,

मोतिहारी:-मधुबन थाना क्षेत्र के बाजीतपुर पंचायत के बहुआरा भान के कुछ दबंगों ने अपने ही गांव पड़ोसी रमेश प्रसाद पिता रामवृक्ष भगत को  पैर हाथ बांधकर मारपीट कर सरेह  के नहर के पास फेंक दिया था जख्मी व्यक्ति रमेश प्रसाद की पत्नी महासुंदरी देवी ने बताया है कि रात में संजय चौधरी पिता सत्यनारायण चौधरी जय मंगल चौधरी पिता जानकी चौधरी ने  मक्का को गाड़ी पर लोड करने की बहाना से घर से बुलाकर ले गए, लेट होने होने के बाद घर वापस नहीं आने पर घर वालों ने देर रात तक काफी  खोजबीन की, खोजबीन करने के बाद नहीं पता चला तो घर आ गए सुबह में पता चला सरेह के नाहर के पास बेहोश अवस्था में पड़ा हुआ है जब वहां गए तो देखा गया कि बेहोश हालात में पैर हाथ बंधा हुआ पड़ा था और मुंह में कपड़ा भी भड़ा हुआ था  वहां से इलाज कराने हेतु अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान होश आया तो इस सारी जानकारी जख्मी रमेश प्रसाद ने घटना के बारे में जानकारी दी, वही जख्मी व्यक्ति की पत्नी महा सुंदर देवी ने बताया है कि संजय चौधरी, पप्पू चौधरी दिनेश चौधरी, सत्यनारायण चौधरी,जय मंगल चौधरी इस सभी लोगों ने घर से बुलाकर एक मेल में आकर रात के अंधेरे में पैर हाथ बांधकर बुरी तरह से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर  दिया ,जख्मी व्यक्ति को मरे हुए अवस्था समझकर सरेह के नहर के पास फेंक दिया था जिसकी जानकारी सुबह में घर वालों को पता चला पता चला तो इलाज कराने हेतु सरकारी अस्पताल में भेजा गया स्थिति चिंताजनक होने की वजह से डॉक्टर ने रेफर कर दिया वही परिवार वालों ने स्थिति को खराब देखते हुए रुकमणी सेवा संस्थान के डॉक्टर से इलाज कराया वहीं डॉ संतोष कुमार ने स्थिति को देखते हुए पटना मेडिकल में जाने की सलाह दिया वही मधुबन थाना अध्यक्ष ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जख्मी व्यक्ति को स्वयं अस्पताल में जा जाकर स्थिति के बारे में जानकारी लिए ,थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने त्वरित प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रहे हैं थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया है प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है यह जमीनी विवाद पूर्व से चल रहा था इसी वजह से घटना घटी हुई है दोषी को किसी भी स्थिति में बख्शे नहीं जाएंगे।
Previous articleबाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक गैंडा की मौत,  वन अधिकारियों को गन्ने के खेत से मिला शव
Next articleक्वारेंटाइन केंद्रों में हो रहें पेपर पर कार्य, प्रवासी मजदूर केंद्रों पर कर रहें लगातार हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here