मदरलैंड संवाददाता, सिवान
- बीडीओ सीओ, और थानाध्यक्ष के निगरानी में दूसरे दिन शव हुआ बरामद
- बुधवार को स्नान करने के दौरान डूबने से हुई थी युवक की मौत
सीवान(जनादेश) ।दरौली थाना क्षेत्र के पंचमंदिरा स्थित सरयू नदी घाट पर बुधवार को नहाने के दौरान नदी की तेज धार में बहे युवक का शव गुरुवार की सुबह नदी में नदी से बरामद हुआ। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंच गोताखोरों के माध्यम से शव को नदी से बाहर निकलवाया। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के उगो कुशहरा गांव निवासी रवींद्र ठाकुर का पुत्र अमित कुमार ठाकुर अपनी बुआ के श्राद्धकर्म में दरौली थाना क्षेत्र के नेतवार गांव में आया था। वह बुधवार को अपने परिजनों के साथ दरौली पंचमंदिर घाट पर सरयू नदी में स्नान कर रहा था। तभी नदी के तेजधार में बहकर लापता हो गया। उसके बाद सीओ आनंद कुमार गुप्ता, बीडीओ लालबाबू पासवान व थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंच स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता युवक की खोजबीन शुरू कर दी। पूरे दिन खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चल पाया था। हालांकि प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गोताखोरों को नदी में शव को निकालने का निर्देश दे दिया था।इस संबंध में बीडीओ लाल बाबु पासवान का कहना था कि मृतक के शव को गोताखोरों द्वारा सरयू नदी से बाहर निकाल लिया गया है और उसे पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन भदवास हालत में चित्कार मार कर रोने लगे और बार-बार उसकी मां अपने बेटे को याद करके बेहोश हो जा रही थी। यह देख आसपास के खड़े लोगों के आंखों में आंसू आ जाते थे। जिन्हें संभालने के लिए ग्रामीण व उसके परिजन लगे हुए थे। इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हुए थे। वहीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है और इसकी छानबीन की जा रही है।