लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर दर्शकों की ओर से एक गेंद फेंकी गयी थी। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने सिराज को उस गेंद को बाहर फेंकने के लिये कहा। इससे पहले लार्ड्स टेस्ट के दौरान भी सीमा रेखा के करीब दर्शकों ने शैंपेन की बोतल के ढक्कन फेंके गये थे। तब लोकेश राहुल वहां पर फील्डिंग कर रहे थे।
हैडिंग्ले में दिन का खेल समाप्त होने के बाद जब ऋषभ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘दर्शकों में से किसी ने सिराज पर एक गेंद फेंकी थी जिससे कप्तान नाराज थे। उनका मानना था कि आप जो कुछ भी कहना चाहते हैं कह सकते हैं पर क्षेत्ररक्षकों पर चीजें न फेंकें। यह क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है।’’ सिराज को इस साल के शुरू में सिडनी में भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने अपशब्द कहे थे जिसके कारण कुछ दर्शकों को स्टेडियम से बाहर भी कर दिया गया था।
जब लीड्स में सिराज पर दर्शक ने गेंद पर फेंकी तब सिराज ने भी उसे जवाब दिया। इंग्लैंड के प्रशंसक सिराज से स्कोर के बारे में पूछ रहे थे जिसका उन्हें उसी अंदाज में जवाब दिया था। सिराज ने हाथों से पहले 1 और उसके बाद 0 का इशारा किया। दरअसल वह मेजबान टीम के प्रशंसकों को जवाब दे रहे थे कि अब भी भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।सोशल मीडिया पर सिराज के जवाब का एक वीडियो भी वायरल है।

Previous articleरोहित अगर एक रन और बना लेते भारतीय टीम इस अनचाहे रिकार्ड से बच जाती
Next articleभारत की भाविनाबेन ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में मेगन को हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here