मदरलैंड संवाददाता, दारौंदा (सीवान)

दारौंदा (सीवान) ।दरौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय डाकघर में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाई जा रहा है।जनधन की खाता खोलने के लिए बिचौलियों द्वारा मोटी रकम वसूली की जा रही है। यहां अनजान दो व्यक्तियों द्वारा जनधन के खाता खोलने को लेकर 100 – 200 रुपए की वसूली की जा रही है। इनके झांसे में ग्रामीण महिला एवं लड़कियां आ जा रही है।इनको क्या पता की जनधन की खाता शून्य बैलेंस पर खुल रहा है। इस कोरोना जैसे महामारी में सभी लोगों को पैसे की आवश्यकता है। जनधन के नाम पर इन ग्रामीण महिलाओं को लूट का शिकार बनाया जा रहा है। यहां कार्यरत कर्मी लिंक फेल का बहाना बनाकर पैसे की निकासी एवं खाता को नहीं खोल रहे हैं। वही बगल में बैठे दोनों अनजान कर्मी पैसे की निकासी कर रहे हैं और खाता भी खोल रहे हैं।अपने ऑफिस में बैठे पोस्ट मास्टर कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। आखिर सवाल उठना लाजिमी है की पोस्ट ऑफिस परिसर में अनजान कर्मी कैसे पैसे की निकासी और खाता खोल रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी में सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने को कहा गया है वहीं हर व्यक्ति को बिना मास्क के कहीं भी घूमने की मनाही की गई है।फोटो में अधिकतर महिलायें एवं लड़कियां बिना मास्क के एक दूसरे से सटे हुए नजर आ रही है। इसमें अगर एक भी कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया जाता है तो पूरे दारौंदा प्रखंड के विभिन्न गांव में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ जाएगी।
क्या कहते है पोस्टमास्टर
पोस्टमास्टर का कहना है कि यह जनधन का खाता नहीं है।यह जेनरल खाता है।आज के बाद अगर पोस्ट ऑफिस के कर्मी के अलावा कोई भी दूसरा व्यक्ति पैसे की निकासी या खाता खोलता है तो उनपर करवाई होगी।वहीं पत्रकारों द्वारा अंचलाधिकारी से बात किया गया तो अंचलाधिकारी पारसनाथ राय ने कहा कि सोशल डीस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Click & Subscribe

Previous article“दबंग और डकैत” है- जन वितरण प्रणाली के डीलर! ग्रामीणों ने लगाया आरोप! बाढ़ एडीएसओ ने इस पर कुछ भी कहने से मना किया।
Next articleराहत : जीविका से जुड़कर महिलायें परिवार का कर रहीं भरण-पोषण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here