मदरलैंड संवाददाता, दारौंदा (सीवान)
दारौंदा (सीवान) ।दारौंदा प्रखंड के बगौरा पंचायत के बगौरा बाजार में सब्जी व्यवसायियों द्वारा लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के कारण दारौंदा अंचलाधिकारी पारस नाथ राय एवं थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के द्वारा सब्जी बाजार को कुछ दूरी पर खेत में लगाया गया। साथ ही कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि ग्राहक या दुकानदार द्वारा इसका अनुपालन नही किया जाता है तो ऐसे लोगों पर दंडात्मक करवाई की जाएगी।ग्रामीणों द्वरा अंचलाधिकारी से आग्रह किया गया था कि बाजार में कई गांव के लोग सामान की खरीददारी करने आते है।शाम के समय कम समय के लिए दुकान खुलता है उस समय सब्जी खरीदने के लिए बाजार में भीड़ इकट्ठा हो जाता है।जिससे एक लोग दूसरे लोग सट जाते है।ग्रामीणों को डर सताता है कि इसमे कोई संक्रमित व्यक्ति आ जाता है तो पूरे बाजार वासियों को संक्रमित कर सकता है।सूचना के बाद अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी तत्काल करवाई करते हुए।बाजार को दूसरे जगह खुले स्थान पर लगाया गया।