युवा राजनीतिज्ञों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कोनार्ड एडनोवेर स्कूल ऑफ़ यंग पॉलिटिशियन्स द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा स्टडी सर्कल के राष्ट्रीय इंचार्ज और दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधार्थी तथा सहायक प्रोफेसर दिग्विजय सिंह को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है. यह कार्यशाला 4 से 11 अगस्त तक आयोजित होगी. दिग्विजय सिंह स्थानीय स्वशासन और विकास पर व्याख्यान देंगे. इससे पूर्व भी वही फिलीपींस में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैँ. उन्होंने कहा कि वह अपने व्याख्यान के दौरान पूरे विश्व के युवा नेताओं के समक्ष भारत के पंचायती राज को एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करेंगे. कैसे पंचायती राज ने ना सिर्फ जन जन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की बल्कि दलित, वंचित और महिलाओं को नेतृत्व के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किए.उन्होंने कहा कि मेरा विशेष ध्यान इस बात पर भी रहेगा की पंचायती स्तर से युवा नेताओं को कैसे मौके दिए जाएँ और उनकी प्रतिभा को उभारा जाये. दिग्विजय सिंह ने स्टडी सर्कल के राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी संभालने के बाद पूरे भारत वर्ष में जाकर युवाओं के बीच, विभिन्न विश्वविद्यालों और विद्यालयों के युवाओं को राजनीति के प्रति जागरूक किया.

Previous articleबीजेवाईएम स्टडी सर्कल के राष्ट्रीय संयोजक दिग्विजय सिंह फिलीपींस में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
Next article7 सितंबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here