मदरलैंड संवाददाता,
सीवान ।सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-सीवान मुख्य पथ पर इसोपुर मोड़ के समीप रविवार को बखरी पंचायत के चौकीदार के पुत्र की अपराधियों ने चाकू गोदकर मौत के घाट सुला दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान उवधि निवासी चौकीदार हरिहर भगत का पुत्र संतोष भगत के रूप में हुई है। संतोष अपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण उनकी जगह ड्यूटी करने के लिए रविवार को सुबह में बाइक से सिसवन थाना जा रहा था। इसी बीच घात लगाये अपराधियों ने इसोपुर मोड़ के पास गाड़ी रोककर चाकू मार दिया। उसके शरीर पर आधा दर्जन चाकू से वार के निशान पाए गए हैं। दोपहर में वन कर्मियों की नजर शव पर पड़ी तो इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव की पहचान की और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, थानाध्यक्ष अरविद कुमार, चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच में जुट गये।थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है, जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की जायेगी।