दिनों दिन बढ़ते अपराध और घटनाओं के चलते आज के समय कोई भी ऐसा नहीं है जो वाकिफ न हो हर रोज कही न कही कोई न कोई ऐसी बारदात सुनने को मिल ही जाती है। यही नहीं इन घटनाओं ने लोगों को पूरी तरह से हैरान और परेशान कर रखा है वहीं दिल्ली-एनसीआर में एक ही दिन में आग लगने की दूसरी घटना सामने आई है। इस बार आग नोएडा सेक्टर-24 के ईएसआई अस्पताल में लगी है। आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
फैक्ट्री में लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात का पता चला है कि नोएडा से पहले दिल्ली के पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां पहुंच गई हैं। जहां आग बुझाने की कोशिश जारी है। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है।
ईएसआई अस्पताल में लगी आग
सूत्रों का कहना है कि अब नोएडा सेक्टर-24 के ईएसआई अस्पताल में लग गई है। जहां आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है। वहीं हाालंकि, किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है।