नई दिल्ली। दिल्ली के आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) ने कोरोना के मामलों में आए उछाल के चलते शनिवार से ऑपरेशनों में कमी करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल केवल अर्जेंट सर्जरी ही की जाएंगी।
इससे पहले एम्स ने कोरोना के नए मामलों में आई तेजी को देखते हुए गुरुवार से आउट-पेशेंट (अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले रोगी, जिन्हें रात में वहां रुकना नहीं होता है) के लिए रजिस्ट्रेशन को बंद करने का फैसला लिया था। एम्स के इस निर्णय से स्पेशल क्लीनिक समेत रूटीन वॉक-इन ओपीडी रजिस्ट्रेशन बंद हो जा गया है और केवल पहले से अप्वाइंटमेट लेने वालों को ही अनुमति है। एम्स प्रशासन की ओर से कहा गया था कि यह निर्णय “कोरोना महामारी के कम्युनिटी स्प्रेड की संभावना को कम करने की आवश्यकता को देखते हुए लिया गया है।”