नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली को कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए तैयारी करनी चाहिए। केजरीवाल ने साथ ही भरोसा जताया कि दिल्ली में जिस स्तर पर बुनियादी ढांचे को बढ़ाया जा रहा है, दिल्ली प्रतिदिन 30,000 मामले सामने आने पर भी इससे निपटने में सक्षम रहेगी। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर अपने चरम को पार कर चुकी है। हालांकि, अभी किसी तरह की ढील नहीं दी जा सकती। जीटीबी अस्पताल के पास बने 500 बिस्तरों के आईसीयू कोविड देखभाल केंद्र का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री ने संवादाताओं से कहा कि उन्हें आशा है कि आने वाले दिनों में शहर में मरीजों को आईसीयू सुविधा की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य ढांचे का विकास कर रही है।

Previous articleडीयू के छात्रों शिक्षक व कर्मचारियों की मदद करेगा केएनसी का लाइफलाइन
Next articleहर दो घंटे में खाली व भर्ती बेड की जानकारी सरकार को दे अस्पताल : दिल्ली हाईकोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here