राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करावल नगर में रविवार सुबह एक नाले में पड़े बंद बोरे में महिला का शव मिला है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। यह जानकारी पुलिस सूत्र से मिली है। पुलिस सूत्र ने बताया है कि, महिला की उम्र लगभग 25 साल है। बंद बोरे में महिला की लाश मिलने की सूचना उन्हें सुबह 7.48 बजे आए एक फोन से मिली। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सुबह-सुबह टहलते हुए लोग जब नाले के पास से निकल रहे थे, तो एक लावारिस बैग को देखकर अचानक वे रुक गए। बैग और उससे आ रही बदबू के रहस्य को जानने के लिए क्षेत्र के कुछ लोगों ने फौरन पुलिस को खबर दी। पुलिस फौरन ही घटनास्थल पर पहुंची और जब लावारिस बैग खोला तो बैग के अंदर एक महिला की लाश थी।

लाश काफी सड़ी-गली हालत में थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लाश कई दिन पुरानी है और किसी ने लड़की का निर्दयता से कत्ल कर लाश को बैग में डालकर नाले में फेंक दिया। लड़की ने टी शर्ट और लोअर पहन रखा था और उम्र लगभग 25 साल लग रही थी। पुलिस नाले के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि यदि कातिल का चेहरा बैग ठिकाने लगाते हुए कैद हुआ हो तो उसे आसानी से गिरफ्तार किया जा सके।

Previous articleप्रियंका वाड्रा ने शेयर किया शक्ति श्लोक कहा, दादी ने जो सिखाया वो आज तक याद है…
Next articleUnnao Rape Case : पीड़िता के परिवार को दिल्ली में नहीं मिल रहा घर, महिला आयोग ने दिए निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here