दिल्ली पुलिस के पास रविवार दोपहर दो बजे से लेकर सोमवार को दोपहर दो बजे तक उसके चौबीसों घंटे चलने वाले हेल्पलाइन नंबर पर 890 फोन कॉल आये और उससे लॉकडाउन के दौरान सामने आ रहीं परेशानियों को लेकर सहायता मांगी गयी। राष्ट्रीय राजधानी में 24 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था। तब से लेकर अब तक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 011-23469526 पर कुल 19,110 फोन कॉल आये हैं।

पुलिस के अनुसार उसके पास रविवार दो बजे से लेकर सोमवार दो बजे तक जो 890 कॉल आये उनमें 47 कॉल दिल्ली के बाहरी इलाकों से संबंधित थीं और उन्हें संबद्ध राज्यों के हेल्पलाइन नंबरों पर अग्रसारित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, 13 कॉल भोजन या पैसे की कमी से जुड़ी थीं और उनकी मांगें एनजीओ को अग्रसारित कर दी गयीं। तीन कॉल मेडिकल सहायता के लिए थीं जबकि 649 कॉलों का संबंध आवाजाही वाले पास को लेकर था। हेल्पलाइन नंबर पर अन्य मुद्दों को लेकर भी कॉल आयीं।

Previous articleसरकार का बड़ा फैसला- मौलाना आजाद कॉलेज के छात्रों को मेडिकल ड्यूटी पर लगाया जाएगा
Next articleओला ने गुरुग्राम में गैर कोविड-19 संबंधी चिकित्सा यात्रा के लिए आपात कैब सेवा शुरू की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here