एजेंसी। 

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस के चलते देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब 8356 से भी ज्यादा हो गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1069 तक पहुंच गई है। जहां देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गई है, वहीं दिल्ली के वसंत विहार में रह रही एक विदेशी महिला राजनयिक ने पुलिस के सामने लॉकडाउन मानने से ही इनकार कर दिया। विदेशी महिला उरुग्वे की राजनयिक है। महिला जब साइकिलिंग करने के लिए बाहर निकली तो पुलिस ने रोक लिया। महिला लॉकडाउन का पालन नहीं कर रही थी। उसने मास्क भी नहीं लगाया था। दिल्ली पुलिस ने जब रोका तो महिला ने पुलिसकर्मियों से कहा कि आप मुझे कुछ नहीं कह सकते। मुझे मास्क पहनने के लिए भी नहीं कह सकते है।
– अभी विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया का इंतजार
विदेश मंत्रालय नियमित आधार पर दूतावास को लॉकडाउन और देश की स्थितियों के बारे में निर्देश देता रहा है। विदेश मंत्रालय ने राजनयिकों से अपने आवासों में ही रहने को कहा है लेकिन विदेशी डिप्लोमेट ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है। पुलिस ने महिला से जब परिचय पत्र दिखाने को कहा तो वह भी उसने दिखाने से इंकार किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि महिला किस दूतावास से जुड़ी है, इसका पता लगाएंगे और फिर शिकायत दर्ज कराई जाएगी। दिल्ली पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। दरअसल दिल्ली में संक्रमण तेजी से फैलने की वजह से कई इलाकों को पूरी तरह से सील किया है। जहां सील नहीं किया गया है, उन इलाकों में भी प्रतिबंध लगाए हैं। राज्य और केंद्र सरकार की कोशिशों के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Previous article(नई दिल्ली) सीएए-एनआरसी विरोध के बाद फिर चर्चा में आया शाहीनबाग, अब बना कोरोना हॉटस्पॉट
Next articleनिजामुद्दीन मरकज से निकले जमातियों की हिस्ट्री जांचने में जुटी एटीएस और एसटीएफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here