एनआरसी पर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद दिल्ली बनाम बाहरी पर छिड़ी बहस अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि केजरीवाल ने एक और बयान दे दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने ताजा बयान में केजरीवाल ने कहा है कि बिहार जैसे प्रदेशों से लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आ रहे हैं और 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क उपचार करा रहे हैं।
केजरीवाल के बयान पर बवाल
उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने कहा था कि यदि दिल्ली में एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले दिल्ली भाजपा इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी को राष्ट्रीय राजधानी छोड़ कर जाना पड़ेगा। केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में उपचार के लिए दिल्ली आने वाले अन्य राज्य के लोगों (खासकर बिहार के लोगों) पर प्रतिक्रिया दी, जिस पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
सीएम नीतीश ने की केजरीवाल के बयान की निंदा
बता दें कि, दिल्ली भाजपा इकाई अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सवाल किया है कि बाहरी लोगों के आने से उनका कलेजा क्यों फट रहा है? बिहार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने भी दिल्ली सीएम केजरीवाल के बयान की कड़ी निंदा की है।