भारत में इस समय महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री से उन्होंने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पीएम मोदी से स्वाति ने की मांग
बता दें कि स्वाति ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में मांग की है कि दुष्कर्म के मामले में दोषियों को छह महीने में फांसी दिया जाए। इसके लिए कानूनों में जरुरी संसोधन किया जाए। दुष्कर्म के मामले में छह महीने के भीतर अपील और सुनवाई पूरी हो। जब तक कानून में समय सीमा का उल्लेख नहीं होगा तब तक महिलाओं के खिलाफ अपराध ऐसे ही होते रहेंगे।

स्वाति मालीवाल ने कही ये बात
इसके अलावा स्वाति मालीवाल ने पत्र में लिखा है कि सभी राज्यों को पर्याप्त संख्या में पुलिसबल उपलब्ध कराया जाए।दिल्ली में पिछले 13 साल से 66 हजार पुलिसकर्मियों की कमी है। गृह मंत्रालय तुरंत दिल्ली को 66000 पुलिस उलब्ध कराए। उन्होंने पत्र में लिखा है कि निर्भया फंड का सही तरीके से अभी तक इस्तेमाल नहीं हुआ है। सैकड़ों करोड़ जो बच्चियों और महिलाओं को बचाने में काम आ सकते थे वह राज्य की सरकारों के खजाने में बंद हैं। इसके अलावा उन्होंने पुलिस की जवाबदेही भी तय करने की मांग की है। पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए। स्वीति ने कहा कि उम्मीद है कि केंद्र सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी और उचित फैसला लेगी।

Previous articleदेश के पहले राष्ट्रपति बनने तक ऐसा रहा डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन का सफर
Next articleदंगल गर्ल के रिसेप्शन में पहुंचे देश के दिग्गज केन्द्रीय मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here