मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कोरोना से जुड़े आंकड़े सामने रखे, वहीं राशन वितरण को लेकर भी कई घोषणाएं की। कोरोना से जुड़े आंकड़ों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कल 1397 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें से 78 पॉजिटिव आए हैं। उनका कहना था कि कोरोना की वजह से जितनी मौत हो रही है, उनमें से 80 फीसदी लोगों की उम्र 50 से ज्यादा है, साथ ही मरने वाले 83 फीसदी लोगों में कोई न कोई दूसरी बीमारी थी, किसी को सांस की तकलीफ थी, तो किसी को कैंसर था। उन्होंने कहा कि इसीलिए मैं कहता रहा हूं कि बुजुर्गों का खास ख्याल रखना ज़रूरी है।

लॉक डाउन की परेशानियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने फूड सिक्योरिटी का पूरा इंतजाम किया हुआ है। उन्होंने बताया कि हम पहले ही 71 लाख लोगों को फ्री राशन बांट चुके हैं, वही 10 लॉकन ऐसे लोगों को राशन दिया जा चुका है जिनके पास राशन कार्ड नहीं था। ऐसे 38 लाख और लोगों ने राशन के लिए अप्लाई किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन सभी के मद्देनजर सरकार ने फैसला किया है कि हम 30 लाख और लोगों को राशन बाटेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आबादी 2 करोड़ है और कुल मिलाकर हम एक करोड़ यानी दिल्ली की आधी आबादी को राशन दे रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऐसे भी लोग हैं, जिनके पास ना तो राशन कार्ड है और ना ही ऑनलाइन आवेदन करके राशन लेने के लिए आधार कार्ड। ऐसे लोगों तक राशन पहुंचे, इसके लिए दिल्ली के हर सांसद और विधायक को दो-दो हजार राशन कूपन दिए जा रहे हैं, इसके जरिए कोई भी प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन ले सकेगा। राशन के साथ साथ अब रोजमर्रा की जरूरत के सामान भी सरकार देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 28-29 अप्रैल को जब मई महीने का राशन बांटा जाएगा, उस समय राशन लेने वालों को एक-एक किट भी दिया जाएगा, जिसमें तेल, नमक, मसाले, साबुन, हल्दी आदि होंगे।

आगामी दिनों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के मद्देनजर मुख्यमंत्री में बताया कि दिल्ली सरकार 60 अतिरिक्त एम्बुलेंस हायर करने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के कई जगह से खबर आ रही है कि पत्रकारों का टेस्ट करवाने पर कई लोगों में कोरोना निकल रहा है। मेरे पास भी इसे लेकर कल से कई पत्रकारों के फोन आ रहे हैं। इसलिए हमने कल सुबह से पत्रकारों की टेस्टिंग का इंतजाम किया है।

 

 

Previous articleब्रिटेन के पूर्व एथलेटिक्स प्रमुख का निधन
Next articleपालघर घटना पर विहिप और बजरंग दल ने रोष प्रकट किया। केन्द्रीय गृहमंत्री से जांच की मांग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here