इन दिनों नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद से खूब चलकदमी का माहौल देखा जा रहा है। वहीं दिल्ली में एक महीने के भीतर चालान की संख्या में 70 फीसदी की कमी आई है लेकिन इस बारे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इसकी वजह है कि अभी उनके पास मौके पर जुर्माना वसूलने का अधिकार नहीं है। जी दरअसल सभी चालान कोर्ट के किए जा रहे हैं और कोर्ट के चालान करने में समय अधिक लगता है।

ट्रैफिक नियमों का पालन करना लोगों की आदत में हो शामिल
इसी के साथ ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने पर केंद्रित है और ज्यादा से ज्यादा यह कोशिश की जा रही है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना लोगों की आदत में शामिल हो जाए, न कि जुर्माने के डर से वह इसका पालन करें।

हेलमेट के प्रति लोगों में बढ़ी जागरूकता
वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एक सितंबर से 30 सितंबर 2018 में जहां अलग-अलग ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 5,24,819 चालान किए गए थे और इस साल सितंबर के महीने में यह संख्या 1,73,921 है। इसी के साथ ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की मानें तो अब लोग सड़कों पर पहले के मुकाबले अधिक हेलमेट पहन रहे हैं। यानी अब बदलाव देखने को मिल रहे हैं और लोगों में जागरूकता भी फ़ैल रही है।

Previous articleपीएम मोदी ने नई दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
Next articleजनरल बिपिन रावत मालदीव दौरे पर, विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद से की मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here